पलामू: जिला में मंगलवार की शुरुआत ओलावृष्टी और तेज बारिश के साथ हुई. सुबह से ही अंधेरा छाया रहा और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई. पलामू में पिछले तीन दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है.
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने पलामू के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. ओलावृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतवानी भी जारी की है.
इसे भी पढ़ें:- पलामू में बेलगाम अपराधी, सेना के जवान की पत्नी से की 1 लाख रुपये की छिनतई
पलामू में मंगलवार की सुबह मेदिनीनगर और उसके आस पास के इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे चना, अरहर, सरसों, गेहूं जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.