पलामूः जिला के हैदरनगर थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. हैदरनगर थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (police exposed bike thief gang) हुआ है. चोरी की दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार तीन चोरों में दो नाबालिग है. एक को गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा व दो नाबालिग चोरों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. दो अन्य चोरी की बाइक का भी पता लगा है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तीन दर्जन बाइक और स्कूटी बरामद
हैदरनगर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. इस संबंध के हैदरनगर के थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने संभावित जगहों पर छापामारी की, छापामारी के दौरान हैदरनगर से चोरी की गई दो बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार नाबालिग आरोपी समेत युवक अवकास कुमार सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हैदरनगर क्षेत्र में उन्होंने कई बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी या लॉक को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया जाता था. चोरी करने के बाद बाइक को सोन नदी के उस पार बिहार राज्य में भेज दिया जाता था.
थाना प्रभारी ने बताया कि हैदरनगर के इस गैंग के 5 लड़के बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. सभी लड़कों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई थी. कोई बाइक की चोरी करता तो कोई उसे ठिकाने लगता था, कोई उसे बेचने का काम करता था. थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा में बताया कि यह गैंग कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम गठित कर मामले की पड़ताल में जुटी थी. पुलिस ने कई ठिकानों पर छपेमारी की, जिसके बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया. सभी ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसमें एक अन्य दो नाबालिग के रूप में पहचान की गई है.