पलामूः जिले के हैदरनगर रेलवे स्टेशन और बहेरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेल पुल के नीचे थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य अशोका बिल्डकॉन कंपनी करा रही है. यहां कंपनी के 52 वर्षीय नाइट गार्ड का शव पुल के नीचे मिला है. नाइट गार्ड का नाम कृष्णा राम बताया जा रहा है. वह बिहार के औरंगाबाद जिले में रसूलपुर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत
इधर, पुल के नीचे शव की खबर मिलते ही हैदरनगर थाने के एएसआई भोला ठाकुर और आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर निशांत कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की छानबीन की. फिलहाल अभी जांच-पड़ताल चल रही है. उधर, घटना की खबर पाकर कृष्णा राम के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. घटना की जानकारी पर अशोका बिल्डकॉन के कई अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली है.
क्या बताया एएसआई ने
एएसआइ भोला ठाकुर ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. ठाकुर का अनुमान है कि ऐसा हो सकता है रेल ट्रैक से गुजर रही ट्रेन से बचने के लिए वह पुल के नीचे कूद गया है. लेकिन उसका सिर फटा हुआ है और शरीर पर कई जगह छिलने के भी निशान है. इसलिए पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि डालटेनगंज जीआरपी को सूचना दे दी गई है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा जा रहा है. फिलहाल वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं.