पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां भरी मंडप से एक दूल्हे को उसके परिजन उठा कर भाग गए. कोर्ट मैरिज करने के बाद एक प्रेमी जोड़ा मंदिर में शादी कर रहा था. इसी दौरान दूल्हे के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जबरन उठाकर ले गए.
ये भी पढ़ें: Lover Couple Absconded in Koderma: पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी कराई, परीक्षा के दौरान घर से भागे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के रामजानकी मंदिर में प्रेमी जोड़ा शादी कर रहे थे. इस शादी से लड़के (रोहन) के परिजन खुश नहीं थे और किसी भी हालत में शादी नहीं होने देना चाहते थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि रोहन अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी कर रहा है वे वहां पहुंचे और दूल्हे को लेकर फरार हो गए. दूल्हे को उठाए जाने के बाद दुल्हन पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस शिकायत मिलते ही एक्टिव हो गई और दूल्हे की बरामदगी के लिए छापेमारी की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने दूल्हे को उसके घर से बरामद कर लिया.
मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नई मोहल्ला की रहने वाली एक लड़की का कान्दू मोहल्ला के रहने वाले रोहन कुमार नाम के युवक के साथ 10 वर्षो से प्रेम संबंध था. फरवरी 2023 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज की जानकारी लड़के के परिजनों को नहीं थी, जबकि लड़की के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी थी. मंगलवार को लड़की के भाई की शादी राम जानकी मंदिर में हो रही थी, इसी मंडप में प्रेमी जोड़ा भी शादी करने के लिए बैठ गया. इसी क्रम में पूरे मामले की जानकारी लड़के के परिजनों को हो गई. जिसके बाद लड़के के चाचा और अन्य परिजन राम जानकी मंदिर पहुंचे और दूल्हा को मंदीप से उठा ले गए.
लड़के को उठाकर ले जाने के दौरान दोनों परिवारों के बीच बहस भी हुई. घटना के बाद लड़की मेदिनीनगर नटाउन थाना पहुंची है और लड़के के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. लड़की ने पुलिस को बताया है कि दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध है, दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर रहे थे, इसी क्रम में उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए लड़के को उसके घर से बरामद कर लिया. इस पूरे मामले में मोदीनगर टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.