पलामू: सोमवार को हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने अगवा किए गए अनाज कारोबारी दयाशंकर जायसवाल का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. कारोबारी का हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण किया था.
इसे भी पढ़ें- युवक का शव बरामद, शादी समारोह में शामिल होने पर हेपाट गांव गया था युवक
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने तीन घंटे के अंदर कारोबारी का रेस्क्यू कर सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से अपहरण में इस्तेमाल होने वाली स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी दयाशंकर जायसवाल हरिहरगंज में अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. इसी दौरान स्कार्पियो सवार कुछ बदमाशों ने उनकी दुकान पर दबिश दी और दयाशंकर जायसवाल का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
अपहरण के कारणों की जांच जारी
हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि अपहरण किन कारणों से हुआ था, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.