पलामूः भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया. इस दौरान पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद मौजूद थे.
बता दें कि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन फिलहाल दो दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन आज उन्होंने पलामू में ही धरती आब को नमन किया. वो मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल वहां से अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए.
बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार (8जून) को पलामू पहुंचे. गुरुवार को वो पलामू और लातेहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. लातेहार के नवाडीह और महनागा का भ्रमण किया. उसके बाद पलामू के लहलहे पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया. इस संवाद कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्या सुनी, उनके समाधान का भरोसा दिया. राज्यपाल ने ग्रामीणों को जमीन अधिग्रहण कानून की जानकारी दी. संवाद कार्यक्रम में अधिकतर लोगों ने नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण से हो रही समस्या के बारे में बताया. जिसे सुनकर उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वो इस बारे में एनएचएआई से बात करेंगे. वहीं आज राज्यपाल पलामू और गढ़वा के दौरे पर हैं.