पलामू: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. पलामू जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली है. इन वैकेंसी के तहत आवेदन आमंत्रित किये हैं. नौकरी के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने मनरेगा के तहत ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर के तीन पद, तीन तकनीकी सहायक, दो तकनीकी सहायक, दो लेखा सहायक, सात कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक के 18 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
मनरेगा के लिए आवेदन 13 दिसंबर से स्वीकार किए जाएंगे और 2 जनवरी शाम 5:00 बजे तक किए जा सकते हैं. मनरेगा वैकेंसी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. वैकेंसी की पूरी जानकारी palamu.nic.in पर उपलब्ध है.
स्वाथ्य विभाग ने भी कई पदों पर मांगा आवेदन: पलामू स्वास्थ्य विभाग ने भी विज्ञापन जारी कर 22 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. स्वास्थ्य विभाग ने वैकेंसी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए, एएनएम आरसीएच 4, एएनएम एमटीसी 2, एएनएम आरबीएसके 03, एएनएम एनयूएचएम 16, स्टाफ नर्स आरसीएच 37, स्टाफ नर्स एसएनसीयू 06, स्टाफ नर्स डीईआईसी 01, स्टाफ नर्स एनयूएचएम 07, स्टाफ नर्स एनपीसीडीसीएस 02, ब्लॉक डेटा मैनेजर आरसीएच 01, न्यूट्रीशन काउंसलर 1, काउंसलर RCH 01, फार्मासिस्ट आरसीएच 1, फार्मासिस्ट आरबीएसके 05, फार्मासिस्ट एनयूएचएम 03, फार्मासिस्ट एनटीईपी 01, एलटी एनयूएचएम 03, एक्स रे टेक 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर 01, सीनियर टूबर लॉसेस लैबोरेट्री सुपरवाइजर 01, जिला पब्लिक प्राइवेट मैनेजर के 01 पद पर वैकेंसी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: Vacancy in SBI : एसबीआई में पीओ की भर्ती के लिए आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन