पलामू: रेलवे की सीआईसी सेक्शन के राजहरा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी के दो चक्के पटरी से नीचे उतरे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. घटना बुधवार की रात 9 बजे के करीब की है.
ये भी पढ़ें- Train Accident In Sahibganj: राजमहल मे बेपटरी हुई मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
पलामू में मालगाड़ी बेपटरी: जानकारी के अनुसार मालगाड़ी रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर तीसरी लाइन पर गिट्टी गिरा रही थी. इसी क्रम में इंजन के पास के बोगी के दो चक्के पटरी से उतर गए. समाचार लिखे जाने तक मालगाड़ी के बोगी को वापस पटरी पर नहीं लाया जा सका था. सोननगर से पतरातू तक फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. फ्रेट कोरिडोर के लिए तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. गढ़वा रोड से डाल्टनगंज के बीच अगले दो महीने में तीसरी लाइन को चालू करने का लक्ष्य है. लाइन को चालू करने को लेकर रेलवे का काम तेजी से चल रहा है.