पलामूः जिला स्थित बालिका गृह से एक लड़की फरार हो गई. घटना शुक्रवार के अहले सुबह की बताई जा रही है. लड़की बालिका गृह के छत का ताला तोड़ कर फरार हुई है. बालिका गृह के संचालक और प्रशासनिक अधिकारी लड़की को खोजने का प्रयास कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें-लातेहार में CRPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव, एक पुलिस अधिकारी भी संंक्रमित
लड़की गढ़वा के इलाके की रहने वाली है. गढ़वा सीडब्ल्यूसी के माध्यम से लड़की को पलामू के बालिका गृह में रखा गया था. सुबह में छह बजे के बाद बालिका गृह में लड़की लापता मिली, जब खोजा गया तो देखा गया कि छत का ताला टूटा हुआ है. लड़की छत के ताले को तोड़ कर भागी है. बता दें कि इस कोरोना काल में अब तक तीन लड़कियां बालिका गृह से फरार हुई है