पलामू: जिले में एक युवती द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति में मेले में जाने से मना करने पर युवती ने फांसी लगी ली. जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र रुदवा पंचायत के ग्राम औकरहा बैराही में युवती ने अपने ही घर में फांसी लगा ली.
बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के मेले में जाने से मना करने पर उसने जान दे दी. घटना के समय परिवार के सदस्य साप्ताहिक बाजार करने के लिए गए थे.
शाम के समय जब परिजन घर वापस लौटे और पुत्री को आवाज देकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए.
लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही थी. घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के मुताविक ग्राम औकरहा बैराही निवासी मखिया पति नंदलाल ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य मंगलवार को बाजार करने के लिए गए हुए थे और मेला जाने से मना किया था.
घर पर मुनेश्वर भुइंया की पुत्री संगम अकेली थी. उन्होंने बताया कि शाम को जब बाजार से लौटे तो दरवाजा खोलने के लिए पुकारा और जव दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झांककर देखा.
यह भी पढ़ेंः रांचीः चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार
उनकी पुत्री फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जिसके चलते मोहल्ले वालों को इसकी सूचना दी. इसके बाद फंदे से नीचे उतारा गया. वहीं पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटना की सूचना पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी.
छतरपुर पुलिस एसआई गौतम कुमार ने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति मेले में जाने से मना करने के चलते यह घटना हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर किन कारणों से युवती ने यह कदम उठाया है.