पलामूः डालटनगंज गढ़वा रोड पर मंगरदाहा घाटी में हुए सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसको इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के बभंडी के गांधीपुर टोला के रहने वाले हैं. प्रशांत कुमार और हंसिका कुमारी ट्यूशन कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मंगा रहा घाटी में ट्रक से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाया नेवी जवान की हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग
नावाबाजार बीडीओ को हरिहरगंज बीडीओ का मिला प्रभार
नावाबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी को हरिहरगंज का प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार दिया गया है. जबकि छतरपुर के अंचलाधिकारी को हरिहरगंज के अंचल अधिकारी का पदभार दिया गया. हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो को एसीबी ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. जागो महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात थे. मामले में पलामू डीसी शशि रंजन ने आदेश जारी किया है.
पलामू में शुरू हुई कृषि ऋण माफी योजना
पलामू में कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत हो गई है. हरिहरगंज के किसान संतन मेहता का कृषि ऋण माफ हुआ है. सरकार ने 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है. पलामू में इस अभियान की शुरुआत हो गई है.