पलामूः कोयलांचल और पलामू प्रमंडल में बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह को लेकर पुलिस को कई जानकारी मिल रही है. पुलिस को जो जानकारी मिली है वो यह है कि सुजीत सिन्हा और अमन साहू अलग अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों एक गुर्गे का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कुख्यात अमन पाकुड़ जेल शिफ्ट ,सुजीत को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट
पलामू पुलिस सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनियों से अमन साहू और सुजीत सिन्हा ने अलग-अलग रंगदारी की मांग की थी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर हमले के मामले में अमन साहू का नाम सामने आया था, लेकिन हैदर नगर में हुए हमले के में नाम सुजीत सिन्हा का आया है. कभी-कभी यह निकलकर खबर भी निकल कर सामने आई है कि सुजीत सिन्हा और अमन साहू अलग अलग हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह महत्व नहीं है कि दोनों अलग-अलग हैं या एकजुट है. पुलिस सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और गिरोह को ध्वस्त करने में लगी हुई है.
रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य दो अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग इलाकों में कर रही है. सात महीने पहले पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर फायरिंग हुई थी. जबकि तीन महीने पहले मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में भी फायरिंग हुई थी. इन दोनों घटनाओं में अमन साहू का नाम आया था. जबकि एक महीने पहले हैदरनगर के सिमरसोत में फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी के एक इंजीनियर को गोली मार दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने का आरोप सुजीत सिन्हा के गुर्गों पर लगा था. सुजीत सिन्हा और अमन साहू निर्माण कंपनियों से योजना की लागत के दो प्रतिशत की रंगदारी की मांग कर रहे हैं.
हमले के लिए अमन साहू ने सुजीत गिरोह के खास का किया है इस्तेमाल
रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर हमले का आरोप सुजीत सिन्हा के खास गुर्गों पर लगा है. सुजीत सिन्हा के मुख्य शूटर हरि तिवारी द्वारा गुर्गों का इंतजाम किया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी अमन साहू ने ली थी. लेकिन हैदर नगर के सिमरसोत की घटना में सुजीत सिन्हा ने यूपी के शूटरों का इस्तेमाल किया है. पलामू पुलिस यूपी से गिरफ्तार शूटर अभिषेक पांडेय और अमन साहू के खास अमित चौधरी को आमने-सामने करेगी. इस दौरान पुलिस को गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है.