ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले के पांचवें आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, छठे आरोपी राजू ठाकुर का भी पता नहीं

पलामू में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचवें आरोपी का शव फंदे से लटका मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. मामले में अब तक चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छठे आरोपी राजू ठाकुर का भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-May-2023/jh-pal-01-samuhik-dushkarm-ka-aropi-ka-shav-img-jhc10041_22052023174808_2205f_1684757888_562.jpg
Gang Rape Accused Dead Body Recovered In Palamu
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:10 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपी सचिन ठाकुर का शव फंदे से लटकता मिला है. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि कांड के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पांचवें आरोपी का शव महुआ के पेड़ से लटका मिला है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है. वहीं कांड के छठे आरोपी राजू ठाकुर का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं-Palamu News: पलामू में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी के तीन आरोपी अब तक फरार

मां ने दो दिन पूर्व 62 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थीः हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ की गई थी और परिजनों के साथ मारपीट की गई थी. मामले में राजकुमार ठाकुर की पत्नी रीमा देवी के आवेदन पर हुसैनाबाद थाना में 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन में रीमा देवी ने कहा है कि 20 मई की सुबह भरत पासवान, बबलू पासवान, राजू पासवान, मुकेश पासवान, राजनाथ पासवान, रनेश पासवान, विकास पासवान, दिनेश पासवान, मुना पासवान, विनय पासवान, वकील पासवान, विशाल पासवान समेत अज्ञात करीब 50 लोग घर पर पहुंच कर छप्पर उजाड़ने लगे. विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की . बीच-बचाव करने बेटी पहुंची, तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटीः उसके बाद लोगों ने मनोज ठाकुर, रामजी ठाकुर, नरेश ठाकुर, उदेश ठाकुर व परमेश्वर ठाकुर के घर के छप्पर को तोड़फोड़ कर परमेश्वर ठाकुर की मोटसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी. साथ ही सभी के घरों में आग लगाने की धमकी दे रहे थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि रीमा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्णः हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पीड़ित परिवार में आक्रोश है. जबकि आरोपियों के परिवार के लोग डरे-सहमे हैं. सीधे तौर पर देखा जाए तो गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. पुलिस ने अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके.

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपी सचिन ठाकुर का शव फंदे से लटकता मिला है. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि कांड के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पांचवें आरोपी का शव महुआ के पेड़ से लटका मिला है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है. वहीं कांड के छठे आरोपी राजू ठाकुर का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं-Palamu News: पलामू में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी के तीन आरोपी अब तक फरार

मां ने दो दिन पूर्व 62 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थीः हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ की गई थी और परिजनों के साथ मारपीट की गई थी. मामले में राजकुमार ठाकुर की पत्नी रीमा देवी के आवेदन पर हुसैनाबाद थाना में 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन में रीमा देवी ने कहा है कि 20 मई की सुबह भरत पासवान, बबलू पासवान, राजू पासवान, मुकेश पासवान, राजनाथ पासवान, रनेश पासवान, विकास पासवान, दिनेश पासवान, मुना पासवान, विनय पासवान, वकील पासवान, विशाल पासवान समेत अज्ञात करीब 50 लोग घर पर पहुंच कर छप्पर उजाड़ने लगे. विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की . बीच-बचाव करने बेटी पहुंची, तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटीः उसके बाद लोगों ने मनोज ठाकुर, रामजी ठाकुर, नरेश ठाकुर, उदेश ठाकुर व परमेश्वर ठाकुर के घर के छप्पर को तोड़फोड़ कर परमेश्वर ठाकुर की मोटसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी. साथ ही सभी के घरों में आग लगाने की धमकी दे रहे थे. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि रीमा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्णः हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पीड़ित परिवार में आक्रोश है. जबकि आरोपियों के परिवार के लोग डरे-सहमे हैं. सीधे तौर पर देखा जाए तो गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. पुलिस ने अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.