ETV Bharat / state

पीटीआर में चौथे बाघ की एंट्री! कैमरा ट्रैप के फोटो का किया जा है मिलान

Fourth tiger seen in Palamu Tiger Reserve. पलामू टाइगर रिजर्व में चौथा बाघ नजर आया है. पीटीआर के कैमरा ट्रैप में फोटो कैद हुई है. दूसरे कैमरा से ली गई तस्वीर का मिलान किया जा रहा है.

Fourth tiger seen in Palamu Tiger Reserve
Fourth tiger seen in Palamu Tiger Reserve
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 4:39 PM IST

पलामू: पीटीआर में चौथे बाघ की एंट्री हुई है. यह बाघ भी नर है. दरसअल, पीटीआर के पर्यटकों से भीड़ भाड़ वाले इलाके में कैमरा ट्रैप में एक बाघ की तस्वीर कैद हुई है. यह तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में दाखिल हुए तीनों बाघ से अलग है. पीटीआर के अधिकारी चौथे बाघ की पुष्टि के लिए सभी कैमरा ट्रैप के फोटो का आकलन कर रहे हैं.

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बाघ की तस्वीर एक साइड से कैद हुई है, पहले से मौजूद तीनों बाघ की तस्वीर से उसका मिलान किया गया है. यह फोटो सभी से अलग है. यह बाघ कुछ वजन में अधिक है. चौथे बाघ की पुष्टि के लिए सभी कैमरा ट्रैप के फोटो का आकलन किया जा रहा है.

बाघ की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इलाके में कर्मीयों को तैनात किया गया है. बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में भी कैमरा ट्रैप लगाया गया है. कुछ दिनों पहले पीटीआर के इलाके में बंगाल के एक पर्यटक ने बाघ की तस्वीर को अपने कैमरे के कैद किया था. पलामू टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की मौजूदगी वाले इलाके में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं.

बाघ मवेशियों के कर रहा शिकार: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में मौजूद बाघ लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. पिछले दो महीने में बाघ ने एक दर्जन के करीब मवेशियों का शिकार किया है. पीटीआर प्रबंधन ने स्थानीय ग्रामीणों से कहा है कि बाघ द्वारा मवेशी का शिकार किए जाने पर मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों से बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में नहीं जाने की अपील की जा रही है. 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में चार बार बार देखे जा चुके हैं. हर मौके पर तस्वीर कैमरा में कैद हुई है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: पीटीआर में चौथे बाघ की एंट्री हुई है. यह बाघ भी नर है. दरसअल, पीटीआर के पर्यटकों से भीड़ भाड़ वाले इलाके में कैमरा ट्रैप में एक बाघ की तस्वीर कैद हुई है. यह तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में दाखिल हुए तीनों बाघ से अलग है. पीटीआर के अधिकारी चौथे बाघ की पुष्टि के लिए सभी कैमरा ट्रैप के फोटो का आकलन कर रहे हैं.

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि बाघ की तस्वीर एक साइड से कैद हुई है, पहले से मौजूद तीनों बाघ की तस्वीर से उसका मिलान किया गया है. यह फोटो सभी से अलग है. यह बाघ कुछ वजन में अधिक है. चौथे बाघ की पुष्टि के लिए सभी कैमरा ट्रैप के फोटो का आकलन किया जा रहा है.

बाघ की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इलाके में कर्मीयों को तैनात किया गया है. बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में भी कैमरा ट्रैप लगाया गया है. कुछ दिनों पहले पीटीआर के इलाके में बंगाल के एक पर्यटक ने बाघ की तस्वीर को अपने कैमरे के कैद किया था. पलामू टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की मौजूदगी वाले इलाके में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं.

बाघ मवेशियों के कर रहा शिकार: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में मौजूद बाघ लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. पिछले दो महीने में बाघ ने एक दर्जन के करीब मवेशियों का शिकार किया है. पीटीआर प्रबंधन ने स्थानीय ग्रामीणों से कहा है कि बाघ द्वारा मवेशी का शिकार किए जाने पर मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों से बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में नहीं जाने की अपील की जा रही है. 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में चार बार बार देखे जा चुके हैं. हर मौके पर तस्वीर कैमरा में कैद हुई है.

ये भी पढ़ें-

पलामू टाइगर रिजर्व में एक दशक बाद तीन बाघ की पुष्टि, तीनों बाघ हैं नर, मादा बाघ की मौजूदगी के बाद बढ़ेगी संख्या

पीटीआर में दो बाघ की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, मार्च और नवंबर में देखे गए बाघों के पद चिन्ह अलग-अलग

पीटीआर में मवेशियों का शिकार करने वाला बाघ है वयस्क, नक्सलियों के इलाके को बनाया अपना ठिकाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.