पलामू: जिले में वज्रपात से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. जिले में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 मजदूर झुलस गए. बिहार के औरंगाबाद में हुए वज्रपात में पलामू के दो मजदूरों की मौत हुई है. पलामू के सतबरवा और चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए वज्रपात मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी का इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. दोनों घटनाएं खेत में काम करने के दौरान हुई है. वहीं, बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनबर के हुए वज्रपात में पलामू के दो मजदूरों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: रांची में फूड आउटलेट्स से लिए गए सैंपल, कमी पाने पर की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में तलेया बभंडी खेत में काम करने दौरान वज्रपात हो गया. वज्रपात के कारण मौके पर ही अवधेश मोची की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सतबरवा थाना क्षेत्र के मानासोती में भी खेत के काम करने के दौरान वज्रपात हो गया. इस घटना में हरेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के दो मजदूरों की मौत बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर में हो गई. दोनों खेत में काम कर रहे थे, इसी क्रम में वज्रपात हो गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों का शव पलामू लाने के लिए परिजन प्रयास कर रहे हैं.
लगातार हो रही घटनाएं
बता दें कि 27 जुलाई को भी पलामू जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि पांच की हालत गंभीर थी. वहीं, जिले में 24 जुलाई को हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही उसको रखने के लिए बनाई गई तीन झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गई थी. वहीं, 22 जुलाई को पलामू में दो अलग-अलग घटनाओं में व्रजपात से दो किसानों की मौत हो गई थी. ये घटना छतरपुर के खजुरी गांव की और दूसरी घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह शाहपुर की थी. वहीं, 21 जुलाई को छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी-नौडीहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी. 26 जून को छत्तरपुर-नौडीहा क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 मवेशियों और 3 लोगों की मौत हो गई थी.