पलामू: दो वर्षो के अंदर परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. सभी मौतें अलग अलग कारणों या बीमारी से हुई. मौत के बाद परिजनों ने अंधविश्वास में आ कर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव की है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार रबदा के रहने वाले मुन्ना पाल और सागर पाल के घरों में पिछले दो वर्षों में पांच लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रही मौत के कारण प्रतिशोध में 24 जून को दोनों के परिजनों ने मिलकर 50 वर्षीय उदय पाल नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने पूरे मामले के अनुसंधान के क्रम में हत्या के आरोप में सागर पाल, चतुर्गुण पाल, गणेश पाल, प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि उदय पाल की अंधविश्वास में हत्या हुई थी. पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों की मौत हुई थी. घटना के दिन सागर पाल की पत्नी की मौत हुई थी जिसके बाद सभी ने मिलकर उदय पाल की हत्या की योजना तैयार की थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल डंडे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उदय पाल गड़ेरिया के काम के साथ साथ ओझा गुणी का भी काम करता था. इसी कारण उसकी हत्या हुई.