पलामूः जिले के मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का 11वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादे समारोह में मनाया गया. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया. करीब दो घंटे तक चले स्थापना दिवस समारोह से छात्र दूर रहे.
और पढ़ें- श्रमदान से बना माइक्रो बांध, 200 लोगों ने एक साथ मिलकर दिया सहयोग
कुर्सियां खाली रही
समारोह स्थल पर कुर्सियां खाली रहीं. स्थापना दिवस के मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 जनवरी 2009 को हुई थी. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी से करीब 25 कॉलेज निबंधित है और करीब 20 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर करने कोशिश हो रही है. कई नए कोर्स शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति बनने के बाद यूनिवर्सिटी के हर काम को उन्होंने पारदर्शी करने की कोशिश की है. छोटे-मोटे समस्याओं से घबराने की जरूरत नहीं, यूनिवर्सिटी का भविष्य उज्ज्वल है.