पलामू: लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. झारखंड की पलामू लोकसभा सीट हमेशा से देशभर में सुर्खियों में रही है. लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की तस्वीर धीरे-धीरे सामने आ रही है. इंडिया अलायंस की ओर से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पलामू लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस की ओर से कई बड़े चेहरे चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन अभी जो पता चला है उसके मुताबिक, कांग्रेस का बड़ा चेहरा मानी जाने वाली पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी.
बीजेपी सांसद को टक्कर देने की तैयारी: कांग्रेस नेताओं ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. पार्टी नेता इंडिया गठबंधन में अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं. बता दें कि मीरा कुमार पलामू से सटे बिहार के सासाराम से सांसद रह चुकी हैं. झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णुदयाल राम ने 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है. 2009 में पूर्व माओवादी कमांडर कामेश्वर बैठा ने चुनाव जीता था. इंडिया अलायंस को सांसद विष्णुदयाल राम के खिलाफ मजबूत चेहरे की तलाश है. इसी कड़ी में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पलामू से चुनाव लड़ने की तैयारी है.
पूर्व डीजीपी भी कांग्रेस के संपर्क में: मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के एक पूर्व डीजीपी भी कांग्रेस के संपर्क में हैं, उन्होंने पलामू से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस चाहती है कि मीरा कुमार पलामू से चुनाव लड़ें. पलामू में चुनाव के लिए कांग्रेस को एक साफ सुथरे और बड़े चेहरे की तलाश थी, इसी सिलसिले में मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. मीरा कुमार मूल रूप से भोजपुर, बिहार की रहने वाली हैं. मीरा कुमार पांच बार सांसद रह चुकी हैं. मीरा कुमार एक बार बिजनौर से, दो बार करोल बाग से और दो बार सासाराम से सांसद रह चुकी हैं. मीरा कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं. इससे पहले भी कांग्रेस पलामू लोकसभा सीट पर महिलाओं की दावेदारी पेश कर चुनाव जीत चुकी है. कमला कुमारी कांग्रेस के टिकट पर पलामू से चार बार सांसद बन चुकी हैं.
पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस मजबूत-बिट्टू पाठक: कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस इतनी मजबूत है कि वह पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. उम्मीदवार का फैसला शीर्ष कमान करेगा. उन्होंने बताया कि पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी है.
नक्सली से लेकर बड़े पुलिस अधिकारी तक पलामू के रहे हैं सांसद: पलामू लोकसभा सीट पूरे देश में एक अनोखी लोकसभा सीट है. इस सीट से शीर्ष माओवादी और टॉप आईपीएस अधिकारी दोनों ही सांसद बने हैं. पलामू लोकसभा सीट से 1952 में गजेंद्र प्रसाद सिंह, 1957 में गजेंद्र प्रसाद सिंह, 1962 में शशांक मंजरी, 1967 से 1971 तक कमला कुमारी, 1977 में रामदिनी राम, 1980 में कमला कुमारी, 1984 में कमला कुमारी, 1989 में जोरावर राम, 1991 में रामदेव राम, 1996 में बृजमोहन राम, 1998 बृजमोहन राम, 1999 बृजमोहन राम, 2004 मनोज कुमार, 2006 घूरन राम, 2009 कामेश्वर बैठा, 2014 और 2019 में विष्णु दयाल राम अब तक सांसद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर ठोका दावा, करवाया जा रहा सर्वे
यह भी पढ़ें: पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने ठोका दावा, टिकट के लिए कई दिग्गजों ने कांग्रेस आलाकमान से किया संपर्क
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग ने पलामू लोकसभा सीट पर ठोका दावा, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 11 प्रस्ताव पारित