पलामू: जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना में हुए सड़क हादसे में पूर्वडीहा मेला समिति के अध्यक्ष पिंटू दुबे की मौत हो गई. घटना रविवार की रात 10 बजे के बाद की है.
जानकारी के अनुसार पिंटू दुबे अपने एक रिश्तेदार के यंहा से पूर्वडीहा स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में नेशनल हाइवे 75 पर बसना में उनकी बोलेरो दुर्घटना की शिकार हो गई. इस दुर्घटना में पिंटू दुबे की मौके पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति, निगरानी के लिए इसी माह बनाएंगे समिति
प्रसिद्ध मकर संक्रांति मेला के समिति अध्यक्ष
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पंहुचे. पिंटू दुबे चैनपुर के पूर्वडीहा में लगने वाला प्रसिद्ध मकर संक्रांति मेला के आयोजन समिति के अध्यक्ष थे.