पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कोविड 19 वार्ड में 12 घंटे के अंदर दूसरी बार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट हुई है. घटना से नाराज स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए जिसके बाद मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर और अन्य अधिकारी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-पलामूः MMCH में स्वाथ्यकर्मियों की पिटाई, दो घंटे रही हड़ताल, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे
दरअसल, गुरुवार की सुबह एक महिला मरीज की मौत के बाद नाराज परिजनों ने एक नर्स और डॉक्टर की पिटाई कर दी जिसके बाद कोविड-19 का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए थे करीब 2 घंटे के बाद वे ड्यूटी पर वापस लौटे थे. परिजनों ने कंट्रोल रूम में भी जमकर हंगामा किया और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं, डीडीसी सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी ने इस सिलसिले में 48 स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की.