पलामूः कोरोना वायरस ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है. पूर्व से हैदरनगर प्रखंड के तीन संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर चैकड़ी में भर्ती हैं. उनकी हालत ठीक बताई गई है. वहीं शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में हुसैनाबाद प्रखंड के पांच लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें तत्काल कोविड केयर सेंटर चैकड़ी भेजा गया है. संक्रमित पांचों लोग जपला डाक घर से संबंधित हैं. तीन डाक घर के कर्मचारी और दो डापक घर के एजेंट बताए जा रहे हैं. हुसैनाबाद के पांच संक्रमित मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर बीडीओ जय बिरस लकड़ा ने हुसैनाबाद के अंबेडकर चैक और गांधी चौक पर बैरेकेटिंग लगावा दिया है. सभी दुकानो को बंद कराया गया है.
ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम
बीडीओ ने बताया कि बैरेकेटिंग के बीच के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जपला धरहरा मोहल्ला को भी सील कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि पांचों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोग खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लें. सभी का स्वाब जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने अनुमंडलवासियों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी रखने और नियमो का पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने आम नागरिकों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने का यही उपाय है. उधर, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि हैदरनगर के तीन संक्रमित पहले से कोविड केयर सेंटर चैकड़ी में भर्ती हैं. हुसैनाबाद के पांच पाॅजिटिव मरीजों को भी कोविड केयर सेंटर चैकड़ी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक अनुमंडल में आठ एक्टिव केस हैं.
पलामू जिले में 100 एक्टिव केस
बता दें कि पलामू में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 246 है. इसमें 146 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, झारखंड की बात करें तो शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वैब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.