ETV Bharat / state

पलामू में मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने दिया धरना, तालाब के अतिक्रमण का मामला गर्माया - हाई कोर्ट

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बड़े जलस्रोत गणपत और सैंडर्स तालाब के अतिक्रमण का मामला गर्मा गया है. मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने मामले को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले चरण में बुधवार को सहयोग समिति ने जुलूस निकाला और धरना दिया.

Fisheries Cooperation Committee gave a sit-in in Palamu, matter of encroachment of pond
पलामू में मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने दिया धरना
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:48 PM IST

पलामू: मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने बुधवार को धरना दिया. दरअसल, पूरा मामला मेदिनीनगर के गणपत और सैंडर्स तालाब के अतिक्रमण को लेकर गरमाया हुआ है. सहयोग समिति का कहना है कि सैंडर्स तालाब करीब आठ एकड़ से भी ज्यादा है, लेकिन इसका अतिक्रमण कर लोगों ने नाला बना दिया है. आंदोलन के पहले चरण में सहयोग समिति ने जुलूस निकाला और धरना दिया.

ये भी पढ़ें- उत्पाद विभाग ने भितयाना गांव से बरामद की 85 पेटी अवैध शराब, बिहार भेजे जाने की थी तैयारी

मेदिनीनगर का बड़ा तालाब गणपत तालाब के नाम से भी जाना जाता है, जिसके सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सैंडर्स तालाब के अगल-बगल बड़ी हस्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है. सहयोग समिति का कहना है कि सैंडर्स तालाब करीब आठ एकड़ से भी ज्यादा में है, लेकिन इसका अतिक्रमण कर लोगों ने नाला बना दिया है. सैकड़ों मछुआरे इसके सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. बावजूद इसके अतिक्रमण कर तालाब के अस्तित्व को मिटाने की साजिश की जा रही है. सैंडर्स तालाब में निर्माण कार्य को नहीं रोका गया, तो मामले को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे.

पलामू: मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने बुधवार को धरना दिया. दरअसल, पूरा मामला मेदिनीनगर के गणपत और सैंडर्स तालाब के अतिक्रमण को लेकर गरमाया हुआ है. सहयोग समिति का कहना है कि सैंडर्स तालाब करीब आठ एकड़ से भी ज्यादा है, लेकिन इसका अतिक्रमण कर लोगों ने नाला बना दिया है. आंदोलन के पहले चरण में सहयोग समिति ने जुलूस निकाला और धरना दिया.

ये भी पढ़ें- उत्पाद विभाग ने भितयाना गांव से बरामद की 85 पेटी अवैध शराब, बिहार भेजे जाने की थी तैयारी

मेदिनीनगर का बड़ा तालाब गणपत तालाब के नाम से भी जाना जाता है, जिसके सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सैंडर्स तालाब के अगल-बगल बड़ी हस्तियों ने अतिक्रमण कर लिया है. सहयोग समिति का कहना है कि सैंडर्स तालाब करीब आठ एकड़ से भी ज्यादा में है, लेकिन इसका अतिक्रमण कर लोगों ने नाला बना दिया है. सैकड़ों मछुआरे इसके सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. बावजूद इसके अतिक्रमण कर तालाब के अस्तित्व को मिटाने की साजिश की जा रही है. सैंडर्स तालाब में निर्माण कार्य को नहीं रोका गया, तो मामले को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.