ETV Bharat / state

पलामू में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव पर चली गोली, जमीन विवाद में मारपीट

पलामू में RJD state president Sanjay Yadav पर गोली चली है. हालांकि वो इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 5:26 PM IST

पलामूः झामुमो नेता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष(RJD state president Sanjay Yadav) के बीच भिड़ंत हुई है. जमीन विवाद को लेकर हुई भिड़ंत में गोली चली है. दोनों नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के बीच खूब मारपीट हुई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पंप के पास गोली चली. जिसमें राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार यादव बाल-बाल बच गए हैं.

बता दें कि झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह और उनके भाई गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पंप के पास झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (RJD state president Sanjay Yadav) एवं उनके परिजनों के बीच शुक्रवार को भिड़ंत हो गई. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. गोली चलाने का आरोप दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (RJD state president Sanjay Yadav) की भूमि झामुमो नेता के पेट्रोल पम्प के सामने है. जिसे संजय यादव के छोटे भाई अभय कुमार यादव ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे. इस पर झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह और उनके बड़े भाई भगवान सिंह ने आपत्ति जताते हुए अभय की पिटाई कर दी. जब इसकी सूचना राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव को हुई तो वे परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे और झामुमो नेता की जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान वहां थाना से एक सहायक अवर निरीक्षक भी पहुंच गए. आरोप है कि इस बीच झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह ने राइफल से गोली चला दी. जिसे पुलिस अधिकारी ने पकड़कर रायफल को दूसरी ओर घुमा दिया. इससे संजय यादव बाल-बाल बच गए. जबकि झामुमो नेता का आरोप है कि गोली आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष (RJD state president Sanjay Yadav) के परिजनों ने चलाई थी. अब पुलिस जांच में यह सच्चाई सामने आएगी कि गोली किसने और किसके हथियार से चली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दोनों नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें संजय यादव को भी चोट लगी है. जबकि झामुमो नेता बबलू सिंह और उनके भाई चोटिल हैं. जिनका ईलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. इधर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और उनके परिजनों ने थाना पहुंचकर झामुमो नेता व उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पलामूः झामुमो नेता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष(RJD state president Sanjay Yadav) के बीच भिड़ंत हुई है. जमीन विवाद को लेकर हुई भिड़ंत में गोली चली है. दोनों नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के बीच खूब मारपीट हुई है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पंप के पास गोली चली. जिसमें राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार यादव बाल-बाल बच गए हैं.

बता दें कि झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह और उनके भाई गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदीनगर पेट्रोल पंप के पास झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (RJD state president Sanjay Yadav) एवं उनके परिजनों के बीच शुक्रवार को भिड़ंत हो गई. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. गोली चलाने का आरोप दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (RJD state president Sanjay Yadav) की भूमि झामुमो नेता के पेट्रोल पम्प के सामने है. जिसे संजय यादव के छोटे भाई अभय कुमार यादव ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे. इस पर झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह और उनके बड़े भाई भगवान सिंह ने आपत्ति जताते हुए अभय की पिटाई कर दी. जब इसकी सूचना राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव को हुई तो वे परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे और झामुमो नेता की जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान वहां थाना से एक सहायक अवर निरीक्षक भी पहुंच गए. आरोप है कि इस बीच झामुमो नेता वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह ने राइफल से गोली चला दी. जिसे पुलिस अधिकारी ने पकड़कर रायफल को दूसरी ओर घुमा दिया. इससे संजय यादव बाल-बाल बच गए. जबकि झामुमो नेता का आरोप है कि गोली आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष (RJD state president Sanjay Yadav) के परिजनों ने चलाई थी. अब पुलिस जांच में यह सच्चाई सामने आएगी कि गोली किसने और किसके हथियार से चली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दोनों नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें संजय यादव को भी चोट लगी है. जबकि झामुमो नेता बबलू सिंह और उनके भाई चोटिल हैं. जिनका ईलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. इधर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और उनके परिजनों ने थाना पहुंचकर झामुमो नेता व उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.