ETV Bharat / state

पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी - पलामू में क्राइम

पलामू में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वारदातों को अंजाम देने में वो जरा भी हिचक नहीं रहे हैं. एकबार फिर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और चलते बने. अमन साहू गिरोह ने वारदात को अंजाम देते हुए धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है.

firing-in-palamu
घायल कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:02 PM IST

पलामूः जिले में मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी पर अमन साहू गैंग ने अंधाधुंध फायरिंग की है, फायरिंग की इस घटना में बिहार के औरंगाबाद जिले के इटहत के रहने वाले प्रभु राम राम नामक कर्मी जख्मी हो गया है. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Crime: सरेआम बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पांकी बाजार बंद का ऐलान

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अमन साहू गैंग ने जिम्मेवारी लेते हुए पर्चा भी छोड़ा है. फेंके गए पर्चा में कंपनी को धमकी दी गई है कि बॉस से बिना सेटलमेंट और उनकी बातों को अनसुना करने का यह नतीजा है. बड़ी कार्रवाई की जाएगी. पर्चा अमन साहू गैंग के बारूद के नाम से छोड़ा गया है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

दो बाइक पर पहुंचे थे चार अपराधी, की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में फ्रेट कोरिडोर का काम करवा रही अशोका नामक कंपनी के पास दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे थे. पहुंचने के साथ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान प्रभु कुमार नामक कर्मी एक पुल के निर्माण के लिए पाइप लेकर जा रहा था. फायरिंग के दौरान गोली उसे लग गई. फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गए, बाद में रेलवे कर्मियों ने जख्मी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

firing-in-palamu
घायल कर्मचारी
पुलिस ने शुरू की छापेमारी, अमन साहू गैंग के बारे में जांच जारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहम्मद गंज, हैदर नगर और हुसैनाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का अनुसंधान शुरू किया है. हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. फायरिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे अमन साहू गैंग है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

firing-in-palamu
अपराधियों का पर्चा
चार दिनों के अंदर अमन साहू गैंग ने दूसरी घटना को दिया अंजाम

कोयलांचल में कुख्यात अमन साहू गैंग ने पलामू में पिछले चार दिनों के अंदर पहली बार दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पांकी थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद गैंग ने रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी पर हमला किया है. आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर यह तीसरा हमला है. पलामू के चियांकी के इलाके में 3 वर्ष पहले भी जेजेएमपी नमक नक्सली संगठन ने हमला किया था. करीब एक वर्ष पहले पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में कंपनी के साइट पर भी फायरिंग हुई थी. गुरुवार को रेलवे कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर तीसरा हमला हुआ है.

पलामूः जिले में मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी पर अमन साहू गैंग ने अंधाधुंध फायरिंग की है, फायरिंग की इस घटना में बिहार के औरंगाबाद जिले के इटहत के रहने वाले प्रभु राम राम नामक कर्मी जख्मी हो गया है. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Crime: सरेआम बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पांकी बाजार बंद का ऐलान

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अमन साहू गैंग ने जिम्मेवारी लेते हुए पर्चा भी छोड़ा है. फेंके गए पर्चा में कंपनी को धमकी दी गई है कि बॉस से बिना सेटलमेंट और उनकी बातों को अनसुना करने का यह नतीजा है. बड़ी कार्रवाई की जाएगी. पर्चा अमन साहू गैंग के बारूद के नाम से छोड़ा गया है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

दो बाइक पर पहुंचे थे चार अपराधी, की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में फ्रेट कोरिडोर का काम करवा रही अशोका नामक कंपनी के पास दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे थे. पहुंचने के साथ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान प्रभु कुमार नामक कर्मी एक पुल के निर्माण के लिए पाइप लेकर जा रहा था. फायरिंग के दौरान गोली उसे लग गई. फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गए, बाद में रेलवे कर्मियों ने जख्मी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

firing-in-palamu
घायल कर्मचारी
पुलिस ने शुरू की छापेमारी, अमन साहू गैंग के बारे में जांच जारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहम्मद गंज, हैदर नगर और हुसैनाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का अनुसंधान शुरू किया है. हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. फायरिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे अमन साहू गैंग है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

firing-in-palamu
अपराधियों का पर्चा
चार दिनों के अंदर अमन साहू गैंग ने दूसरी घटना को दिया अंजाम

कोयलांचल में कुख्यात अमन साहू गैंग ने पलामू में पिछले चार दिनों के अंदर पहली बार दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पांकी थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद गैंग ने रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी पर हमला किया है. आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर यह तीसरा हमला है. पलामू के चियांकी के इलाके में 3 वर्ष पहले भी जेजेएमपी नमक नक्सली संगठन ने हमला किया था. करीब एक वर्ष पहले पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में कंपनी के साइट पर भी फायरिंग हुई थी. गुरुवार को रेलवे कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी पर तीसरा हमला हुआ है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.