पलामूः जिला में स्पीड ब्रेकर को लेकर युवक को गोली मारी गई (palamu Youth shot) है. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया है. ये घटना पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के रेड़मा के करमाही के इलाके की है.
इसे भी पढ़ें- Firing in Palamu: अपराधियों ने स्कूल संचालक को गोली मारी, रिम्स रेफर
पलामू में फायरिंग (Firing in Palamu) को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने स्पीड ब्रेकर के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी है, उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार दीपक पाठक नामक व्यक्ति अपने घर के पास रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवा रहा था. स्पीड ब्रेकर का स्थानीय दो युवकों ने विरोध किया था. स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए विवाद में दोनों युवकों ने दीपक पाठक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने दीपक पाठक को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. यह पूरी घटना सोमवार रात 10:30 बजे के करीब की है. टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि स्पीड ब्रेकर के विवाद में गोली मारी गई है, गोली मारने का आरोप प्रकाश भुइयं और सुनील भुइयां नामक युवक पर लगा है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. युवक के पेट में गोली लगी है और एमएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार युवक को देसी कट्टा से गोली मारी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक अस्पताल में पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है.