ETV Bharat / state

पलामू में अपराधियों ने की दुकान पर फायरिंग, मौके से दो खोखा बरामद - पलामू में फायरिंग

Firing at shop in Palamu. पलामू में अपराधियों ने सुनसान इलाके में फायरिंग की है. यह गोलीबारी एक बंद दुकान पर की गई है. पुलिस को मौके से दो खोखा मिला है.

Firing at shop in Palamu
Firing at shop in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 3:28 PM IST

पलामू: अपराधियों ने सुनसान इलाके में फायरिंग की है. अपराधियों ने जिस जगह पर फायरिंग की है वहां पर एक दुकान है. दुकान पर भी गोलियों के निशान मौजूद हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दो खोखा बरामद किया है. दुकानदार ने भी पूरे मामले में पुलिस को आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के राजहरा इलाके की.

जानकारी के अनुसार राजहरा के इलाके में कंचन दुबे नामक व्यक्ति का एक दुकान है. दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे. दुकान पर वापस लौटा तो देखा कि गेट पर गोलियों के निशान हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो खोखा को बरामद किया है. फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.

आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने शराब के नशे में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मौके से खोखा बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर फायरिंग हुई है वह सुनसान इलाका है. मामले में दुकानदार की तरफ से भी आवेदन मिला है. हालांकि किसी पर अभी तक शंका जाहिर नहीं की गई है. फायरिंग करने वाली की मंशा क्या थी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा. इलाके में पुलिस की गस्त भी बढ़ा दी गई है और निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: अपराधियों ने सुनसान इलाके में फायरिंग की है. अपराधियों ने जिस जगह पर फायरिंग की है वहां पर एक दुकान है. दुकान पर भी गोलियों के निशान मौजूद हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दो खोखा बरामद किया है. दुकानदार ने भी पूरे मामले में पुलिस को आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के राजहरा इलाके की.

जानकारी के अनुसार राजहरा के इलाके में कंचन दुबे नामक व्यक्ति का एक दुकान है. दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे. दुकान पर वापस लौटा तो देखा कि गेट पर गोलियों के निशान हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो खोखा को बरामद किया है. फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.

आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने शराब के नशे में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मौके से खोखा बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर फायरिंग हुई है वह सुनसान इलाका है. मामले में दुकानदार की तरफ से भी आवेदन मिला है. हालांकि किसी पर अभी तक शंका जाहिर नहीं की गई है. फायरिंग करने वाली की मंशा क्या थी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा. इलाके में पुलिस की गस्त भी बढ़ा दी गई है और निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग के बाद मिला जिंदा बम, कर्मियों में दहशत

पलामू में ग्रामीण चिकित्सक पर नक्सलियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

रांची में जमीन विवाद में फायरिंग, पुलिस ने खदेड़ कर 5 को दबोचा

गिरिडीह में फायरिंग, अपराधियों ने बस के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.