पलामू: मुगलसराय मंडल के सोन नगर-गढ़वा रेल खंड के हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर कोयला लदे मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इस बीच रेलकर्मियों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग के पहुंचने के साथ ही आरपीएफ जपला के आरपी सिंह समेत कई जवानों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. अगर समय रहते स्टेशन मास्टर कार्रवाई नहीं करते तो पूरे ट्रेन का कोयला जलकर राख हो जाता जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हो सकता था.
आग पर काबू पाने के दौरान स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, सीनियर कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, अनुज कुमार, समेत जवान और अग्निशामक के अजय कुमार सिंह, अनिल तिवारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.