पलामू: झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में वनों की कटाई मामले में 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वन विभाग ने अपने कोर्ट में ही आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया है. बिहार से सटे हुए पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हुई है. मामले में वन विभाग ने गुरुवार को 11 ट्रैक्टर लकड़ी को जब्त भी किया.
पलामू डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि वे खुद मनातू के इलाके में कैंप कर रहे हैं. वन विभाग की स्पेशल टीम कार्रवाई कर रही है. एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई और नाम मिले हैं, जो कटाई में शामिल है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि वनों की कटाई मामले में बिहार के गया के वन विभाग की संपर्क में हैं. उनके साथ मिलकर एक स्पेशल टीम बनाई गई है, जो कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार
बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया जाएगा. अधिकतर आरा मिल बिहार के इलाके में संचालित हैं. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर कार्रवाई प्रभावित हुई है. उन्होंने बिहार के वन विभाग और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बता दें कि झारखंड-बिहार सीमा पर मनातू इलाके में लकड़ी तस्कर गिरोह सक्रिय है. गिरोह के अधिकतर लोग बिहार के हैं. मनातू के इलाके से काटी गई लकड़ी बिहार के गया के इमामगंज और एघारा के इलाके में जाती है.