ETV Bharat / state

नक्सलियों की आपसी भिड़ंत मामला: दो नामजद नक्सली समेत कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर, तीसरे शव की तलाश है जारी, मौके से कई खोखे बरामद - जोनल कमांडर गणेश लोहरा

पलामू में हुए नक्सली संगठन जेजेएमपी की आपसी भिड़त मामले में दो नक्सलियों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस को एक और नक्सली के मारे जाने की खबर मिली है. जिसके शव की तलाश की जा रही है.

Palamu Naxal
घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक एके-47 के खोखे बरामद
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 6:15 PM IST

पलामू: पुलिस ने शुक्रवार को हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी की आपसी भिड़त मामले में दो नामजद नक्सली सहित कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नक्सलियों के इस आपसी लड़ाई में दो नक्सली मारे गए थे. दोनों नक्सलियों की पहचान जेजेएमपी के जोनल कमांडर गणेश लोहरा और हार्डकोर सदस्य संतोष यादव के रूप में की गई. घटना बीते दिन पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई में हुई थी.

यह भी पढ़ें: हथियार, पैसा और लड़की के लिए आपस मे भिड़े जेजेएमपी नक्सली, दो की हुई मौत

पूरे मामले में मृतक नक्सली गणेश लोहरा के पिता नारायण लोहरा के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर छोटेलाल यादव और सुनेश उरांव के खिलाफ नामजद जबकि कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पलामू के लेस्लीगंज थाना में घटना के आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट लगाई गई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई और आगे की जांच की जा रही है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

तीसरे शव की पुलिस कर रही तलाश: जेजेएमपी नक्सलियों के बीच हुई इस आपसी भिड़त के बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम सर्च अभियान चलाया. जिसमें मारे गए दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया. शनिवार को दोनों मृतक नक्सलियों के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 के एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं, जबकि घटनास्थल पर खून के छींटे बिखरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को सूचना है कि इस घटना में एक और नक्सली मारा गया है. जिसके शव की तलाश के लिए पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.

पलामू: पुलिस ने शुक्रवार को हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी की आपसी भिड़त मामले में दो नामजद नक्सली सहित कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नक्सलियों के इस आपसी लड़ाई में दो नक्सली मारे गए थे. दोनों नक्सलियों की पहचान जेजेएमपी के जोनल कमांडर गणेश लोहरा और हार्डकोर सदस्य संतोष यादव के रूप में की गई. घटना बीते दिन पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई में हुई थी.

यह भी पढ़ें: हथियार, पैसा और लड़की के लिए आपस मे भिड़े जेजेएमपी नक्सली, दो की हुई मौत

पूरे मामले में मृतक नक्सली गणेश लोहरा के पिता नारायण लोहरा के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर छोटेलाल यादव और सुनेश उरांव के खिलाफ नामजद जबकि कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पलामू के लेस्लीगंज थाना में घटना के आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट लगाई गई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई और आगे की जांच की जा रही है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

तीसरे शव की पुलिस कर रही तलाश: जेजेएमपी नक्सलियों के बीच हुई इस आपसी भिड़त के बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम सर्च अभियान चलाया. जिसमें मारे गए दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया. शनिवार को दोनों मृतक नक्सलियों के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 के एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं, जबकि घटनास्थल पर खून के छींटे बिखरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को सूचना है कि इस घटना में एक और नक्सली मारा गया है. जिसके शव की तलाश के लिए पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.