ETV Bharat / state

PCR Van Crushes Bike Rider: पीसीआर वैन से बाइक सवार को 200 मीटर तक घसीटने वाले ड्राइवर पर एफआईआर, होगी विभागीय कार्रवाई - पीसीआर वैन ने बाइक सवार को कुचला

पलामू में पुलिस की पीसीआर वैन से बाइक सवार को 200 मीटर तक घसीटने वाले ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है.

Road accident in Palamu
एमएमसीएच के बाहर परिजन और पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 3:46 PM IST

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में बाइक सवार को रौंदने वाले पुलिस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में मंगलवार की देर रात पुलिस की पीसीआर वैन ने बाइक सवार संजय प्रजापति को रौंद दिया था. बाद में MMCH में संजय प्रजापति को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था. घटना के बाद नाराज परिजन और आक्रोशित लोगों ने मेदिनीनगर में रेड़मा चौक को जाम कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Palamu: पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

परिजन नौकरी और मुआबजा राशि की मांग कर रहे थे. परिजन और आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक रोड को जाम रखा. सदर एसडीएम राजेश कुमार और एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम को हटाया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. इससे पहले MMCH से परिजन शव को जबरदस्ती जाम स्थल पर लेकर गए. इस दौरान कई बार पुलिस और परिजनों के बीच धक्का मुक्की हुई. परिजनों ने हंगामा किया.



टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक बाइक को घसीट ले गया था पीसीआर वैन: मृतक संजय प्रजापति टाउन थाना क्षेत्र के कचरवा के रहने वाले थे. उनकी चार बेटियां हैं, घर में उनकी पत्नी और विधवा मां है. रेड़मा चौक पर उनकी बिजली की दुकान है. रेड़मा चौक पर संजय बिजली के दुकान का संचालन करते थे. मंगलवार की रात वे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, इसी क्रम में पीसीआर वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद पीसीआर वैन ने उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा. जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर पहले भी सड़क दुर्घटनाओं में शामिल रहा है. कुछ वर्ष पहले लातेहार के इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन पुलिस जवानों की मौत हुई थी, घटना में भी आरोपी पुलिस जवान शामिल रहा है. आरोपी पुलिस जवान घटना के बाद फरार हो गया है.



परिजनों के बयान के आधार पर दर्ज हुआ ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर: मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पीसीआर ड्राइवर रामराज पासवान के खिलाफ मेदनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर हिट एंड रन की धाराओं में किया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी जवान खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जबकि पीड़ित परिजनों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. अगले एक सप्ताह में परिजनों को एक लाख रुपए दिए जांएगे. पुलिस की टीम मामले में अनुसंधान कर रही है.

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में बाइक सवार को रौंदने वाले पुलिस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में मंगलवार की देर रात पुलिस की पीसीआर वैन ने बाइक सवार संजय प्रजापति को रौंद दिया था. बाद में MMCH में संजय प्रजापति को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था. घटना के बाद नाराज परिजन और आक्रोशित लोगों ने मेदिनीनगर में रेड़मा चौक को जाम कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Palamu: पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

परिजन नौकरी और मुआबजा राशि की मांग कर रहे थे. परिजन और आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक रोड को जाम रखा. सदर एसडीएम राजेश कुमार और एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम को हटाया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. इससे पहले MMCH से परिजन शव को जबरदस्ती जाम स्थल पर लेकर गए. इस दौरान कई बार पुलिस और परिजनों के बीच धक्का मुक्की हुई. परिजनों ने हंगामा किया.



टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक बाइक को घसीट ले गया था पीसीआर वैन: मृतक संजय प्रजापति टाउन थाना क्षेत्र के कचरवा के रहने वाले थे. उनकी चार बेटियां हैं, घर में उनकी पत्नी और विधवा मां है. रेड़मा चौक पर उनकी बिजली की दुकान है. रेड़मा चौक पर संजय बिजली के दुकान का संचालन करते थे. मंगलवार की रात वे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, इसी क्रम में पीसीआर वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद पीसीआर वैन ने उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा. जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर पहले भी सड़क दुर्घटनाओं में शामिल रहा है. कुछ वर्ष पहले लातेहार के इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन पुलिस जवानों की मौत हुई थी, घटना में भी आरोपी पुलिस जवान शामिल रहा है. आरोपी पुलिस जवान घटना के बाद फरार हो गया है.



परिजनों के बयान के आधार पर दर्ज हुआ ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर: मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पीसीआर ड्राइवर रामराज पासवान के खिलाफ मेदनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर हिट एंड रन की धाराओं में किया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी जवान खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जबकि पीड़ित परिजनों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. अगले एक सप्ताह में परिजनों को एक लाख रुपए दिए जांएगे. पुलिस की टीम मामले में अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.