पलामू: डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड में मेदिनीनगर टाउन थाना में कुख्यात डॉन डब्लू सिंह और उसके आठ सहयोगियों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज हुई है. सभी पर हत्या और हत्या के लिए साजिश रचने जैसे अपराध की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. कुणाल सिंह के करीबियों के बयान और आवेदन के आधार पर सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद सभी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसआइटी काम कर रही है. कुख्यात डब्लू सिंह के अलावा उसके भाई छोटू सिंह, राजू तिर्की, अनु विश्वकर्मा, विजय शर्मा, स्वेतकेतु, ऋषि उपध्याय, डब्लू सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है.
ये भी देखें- आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
बता दें कि बुधवार के अहले सुबह मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के अघोर आश्रम के इलाके में कुणाल सिंह की कार को टक्कर मारने के बाद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली कुणाल के सिर में जा लगी थी. मामले में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.