पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में बच्ची की मौत मामले में पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बच्ची विनीता की मां बबीता देवी के आवेदन के आधार पर सर्च ऑपरेशन में शामिल मनिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ जवान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
बता दें कि बकोरिया में विनोद सिंह के घर में मानिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान में पहुंची थी. विनोद सिंह और उनकी पत्नी ने मनिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ जवान पर अपनी बेटी की पटक-पटक कर हत्या करने का आरोप लगाया था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पुलिस ने विनोद सिंह पर JJMP का सदस्य होने का आरोप लगाया था.
इधर मामले में झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विनोद सिंह का संगठन से कोई लेना देना नहीं है. हत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है. JJMP का कहना है कि संगठन के नाम पर लोगों को तंग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले RJD विधायक, कहा- अरुण जेटली के निधन से दुखी हैं लालू
मजिस्ट्रेट ने जांच शुरू की, एसपी मौके पर कर रहे कैंप
बकोरिया घटना की मजिस्ट्रेट ने जांच शुरू कर दी है. पलामू एसपी अजय लिंडा और डीएसपी शम्भू कुमार सिंह कैंप कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गहरे जख्म और चोट के हैं निशान
पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल टीम ने पाया कि 3 साल की बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. बच्ची के सिर के आगे और पिछले हिस्से में गंभीर चोट थी, जबकि शरीर के पिछले हिस्से में काफी चोट थी.