पलामूः जिले के हुसैनाबाद स्थित बख्शी उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर के आसपास के महिला-पुरुषों ने शनिवार को शाम पांच बजे भारी संख्या में जमा होकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने जबरन विद्यालय के गेट में तालाबंदी भी कर दी. इस मामले में 18 ज्ञात और अज्ञात लोगों पर हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हंगामा कर रहे लोगों पर लाॅकडाउन, आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 144, गृह मंत्रालय के आदेश का उल्लंघन करने और तालाबंदी का आरोप है. लोगों के भारी संख्या में जमा होने और तालाबंदी करने की सूचना वहां प्रतिनियुक्त कर्मचारियों ने दंडाधिकारी प्रभात कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार को दी. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रभात कुमार को निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा करने और तालाबंदी करने वाले सभी महिला-पुरुष के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रभात कुमार ने देर शाम हुसैनाबाद थाना में 18 ज्ञात और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया है.
मालूम हो कि उपायुक्त पलामू के आदेश पर हुसैनाबाद प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर बख्शी उच्च विद्यालय हुसैनाबाद को बनाया गया है. नासमझी में आसपास के लोग इसका विरोध करने सेंटर पहुंच गए. काफी भीड़ जमा होने से लाॅकडाउन और धारा 144 का पूरी तरह उल्लंघन हुआ. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में तालाबंदी कर सरकारी कार्य और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना के संदिग्ध लोगों को 14 दिनों तक रखा जाता है. सेंटर में सभी कर्मी देखभाल के लिए रहते हैं, जहां आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है. उन्होंने कहा कि लोग बिना सोचे-समझे हर मामले में आगे आ जाते हैं. यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनपर नियम संगत कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि दंडाधिकारी प्रभात कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.