पलामू: जिले में बरामद विस्फोटक और नक्सल सामग्री के मामले में 15 लाख के टॉप इनामी माओवादी कमांडर मनोहर गंझू समेत कई टॉप कमांडरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए गया है. पलामू के मनातू थाना में टॉप माओवादी कमांडर मनोहर गंझू, ननकुरिया, अशोक परहिया, समेत पांच नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Palamu Naxali News: माओवादियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सलियों का छुपाया हथियार बरामद
मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के फर्ज बयान के आधार पर सभी के खिलाफ 17 सीएलए 120बी, 353, 307, 3, 4, विस्फोटक और 35 आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई है. दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर के बिरहोरी जंगल में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम ने एंटी नक्सल अभियान को शुरू किया था. इसी अभियान के क्रम में बिरहोरी जंगल से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया गया था.
पलामू एसपी रिष्मा रामेशन ने बताया कि अभियान में सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम शामिल थी, अभियान के क्रम में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है. मनोहर गंझू समेत अन्य माओवादियों के खिलाफ एफआईआर किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके से एके-47 की गोली, आईईडी की सामग्री, डेटोनेटर समेत 51 अलग अलग तरह की सामग्री बरामद किया गया है.
मनोहर गंझू ने छुपाया था हथियार: मनोहर गंझू के दस्ते ने हथियार एवं विस्फोटक को छुपाया था. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि पलामू चतरा और बिहार के गया के इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. अभियान के दौरान माओवादियों के दस्ते ने इन सामग्री को छुपाया था. मौके से एक डायरी को बरामद किया गया है, जिसमें संगठन के बारे में कई तरह की जानकारी दी गई है.