पलामू: जिले के पांकी हिंसा मामले में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है. एक एफआईआर स्थानीय सीओ सह बीडीओ के आवेदन पर हुआ है जबकि दूसरा एफआईआर पुलिस अधिकारी के बयान पर हुआ है. एक में 100 नामजद जबकि 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि दूसरे में 45 नामजत और एक हजार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Palamu Violence: पांकी हिंसा के बाद हालात सामान्य, तैनात किए गए 1000 पुलिसकर्मी समेत अतिरिक्त सीनियर IPS
शहर में फ्लैग मार्च: पांकी के इलाके में रैफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने इलाके में सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा और प्रियदर्शी आलोक को तैनात किया है. गुरुवार को पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा, प्रियदर्शी आलोक, एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में रैफ की कंपनी भी शामिल हुई. जिस जगह पर झड़प हुई थी वहां अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. पांकी और उसके आस पास के इलाके में पुलिस हाई अलर्ट पर है. इलाके में इंटरनेट व्यवस्था बुधवार की रात से ठप है, गुरुवार की रात से इंटरनेट सेवा चालू होने की उम्मीद है.
1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात: हालात को देखते हुए इलाके में 1500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. इलाके में 20 पोस्ट बनाए गए है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. जैप, आईआरबी, जिला बल की तैनाती की गई है. पलामू के अलावा गढ़वा, लातेहार, चतरा और लोहरदगा से भी सुरक्षाबल के जवानों को बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में हालात सामान्य बना हुआ है. बुधवार की सुबह के बाद से कंही से भी हिंसा की खबर नहीं है. इलाके में धारा 144 लागू की गई है. इलाके के स्कूल और बाजार बंद हैं और लोग अपने घरों में ही हैं.