पलामू: हुसैनाबाद के कर्पूरी खेल मैदान में सोमवार को सांसद प्रतिस्पर्धा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच (Football tournament in Palamu) खेला गया. टूर्नामेंट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओं को अपना प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपनी अलग पहचान बना सकते है. इसलिए खिलाड़ी खेल का अभ्यास जारी रखे, खेल में हर तरह की मदद की जायेगी. उन्होंने सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन करने का निर्देश दिया. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौके मिले.
यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने लॉन्च किया झारखंड खेलनीति 2022, खिलाड़ियों को होगा फायदा
सांसद प्रतिस्पर्धा टूर्नामेंट की टीमें: इस टूर्नामेंट में हुसैनाबाद, हैदरनगर, पिपरा व मोहम्मदगंज प्रखंड की टीमों ने भाग लिया. मैच की शुरुआत पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने फुटबॉल को किक मारकर किया. पहला सेमीफाइनल मैच हुसैनाबाद व हैदरनगर की टीम के बीच खेला गया. शुरूआत में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. लेकिन खेल का समय खत्म होने के बाद पेनल्टी में हुसैनाबाद की टीम 3-2 गोल से बढ़त बना कर एक गोल से विजयी रही. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच पिपरा और मोहम्मदगंज के बीच खेला गया. इसमें मोहम्मदगंज की टीम 3 गोल से पिपरा की टीम को हरा कर फाइनल में पहुंच गई. हुसैनाबाद और मोहम्मदगंज टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें हुसैनाबाद की टीम खेल शुरू होते ही मोहम्मदगंज की टीम पर हावी हो गई. उसने 0-1 से बढ़त बनाते हुए मध्यांतर के बाद एक और गोल दाग कर इस कप अपने नाम कर लिया. मुख्य अतिथि बीडी राम, टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर बिनोद सिंह, रविंद्र सिंह बब्लू सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की.
कार्यक्रम में कौन कौन थे शामिल: भाजपा के वरिष्ठ नेता और टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर बिनोद कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी समिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, कामेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल,नरेंद्र सिंह, उर्द्ववार मंडल अध्यक्ष रामराज मेहता, संतोष सिंह, रामेश्वर राम उर्फ छटन राम, नगेन्द्र उपाध्या, रंजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, अजय गुप्ता, भाजपा नेता सह हैदरनगर मुखिया संतोष सिंह, सज्जू खान, मुजाहिद अहमद, जयकुश सिंह, आलोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.