ETV Bharat / state

पलामू में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल - मामले की छानबीन

पलामू के अमवा टोला में पानी निकासी को लेकर मारपीट हो गई. दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि अब तक किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

fight-on-two-sides-over-water-drainage-in-palamu
दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:37 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के अमवा टोला में पानी निकासी को लेकर मारपीट हो गई. दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे और धारदार हथियार के वार किया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कई लोगों का सर फट गया है, तो वहीं कई लोगों के हाथ पैर फ्रैक्चर हो गए. इस मामले को लेकर एक पक्ष जहीर अंसारी ने छतरपुर थाना में दूसरे पक्षों के कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढे़ं: पलामूः चैनपुर थाने में तैनात सिपाही के पति का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

लिखित आवेदन में कहा गया है कि दो दिनों से हो रही बारिश के पानी की निकासी को लेकर दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, शुक्रवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर सो रहे लोगों पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें प्रथम पक्ष के जहीर अंसारी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में किया गया. इस मामले को लेकर पहले पक्ष जहीर अंसारी ने दूसरे पक्ष के हसामुदीन अंसारी, हेफाजत अंसारी, ऐनायत अंसारी, एबादत अंसारी, आरिफ अंसारी के खिलाफ छतरपुर थाना में शिकायत की है.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि मारपीट का शिकायत मिली है, इस मामले में घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के अमवा टोला में पानी निकासी को लेकर मारपीट हो गई. दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे और धारदार हथियार के वार किया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कई लोगों का सर फट गया है, तो वहीं कई लोगों के हाथ पैर फ्रैक्चर हो गए. इस मामले को लेकर एक पक्ष जहीर अंसारी ने छतरपुर थाना में दूसरे पक्षों के कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढे़ं: पलामूः चैनपुर थाने में तैनात सिपाही के पति का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

लिखित आवेदन में कहा गया है कि दो दिनों से हो रही बारिश के पानी की निकासी को लेकर दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, शुक्रवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर सो रहे लोगों पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें प्रथम पक्ष के जहीर अंसारी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में किया गया. इस मामले को लेकर पहले पक्ष जहीर अंसारी ने दूसरे पक्ष के हसामुदीन अंसारी, हेफाजत अंसारी, ऐनायत अंसारी, एबादत अंसारी, आरिफ अंसारी के खिलाफ छतरपुर थाना में शिकायत की है.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि मारपीट का शिकायत मिली है, इस मामले में घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.