ETV Bharat / state

महिला चिकित्सक की विदेशी डॉक्टर से हुई दोस्ती, गिफ्ट देने के नाम पर लाखों रुपये ठगे - Palamu news today

पलामू की महिला डॉक्टर की सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशी डॉक्टर से दोस्ती हुई. कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद विदेशी डॉक्टर ने गिफ्ट के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए. इसे लेकर पलामू साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पलामू
पलामू की महिला डॉक्टर को विदेशी डॉक्टर से हुई दोस्ती
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:07 PM IST

पलामूः जिसे के हुसैनाबाद स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात महिला डॉक्टर को फेसबुक पर एक विदेशी डॉक्टर से दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ मोबाइल नंबर शेयर किया और फोन पर बातचीत शुरू हो गई. विदेशी डॉक्टर ने महिला डॉक्टर को गिफ्ट देने ने लिए बोला और गिफ्ट के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए. अब महिला डॉक्टर ने बुधवार को पलामू साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःपलामू: साइबर अपराधियों की करतूत, बैंक अधिकारी बनकर खाते से उड़ा लिए 1 लाख 86 हजार

बताया जा रहा है कि दोनों मेडिकल फील्ड में होने की वजह से नजदीक आ गए. दोनों डॉक्टर मैसेंजर पर चैट करने लगे. कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद विदेश डॉक्टर डेविड एनरिक ने महिला डॉक्टर को महंगी गिफ्ट देने का लालच दिया. इसके साथ ही विदेशी डॉक्टर ने गिफ्ट के फोटो के साथ कुरियर ट्रैकिंग लिंक भी भेजा.

पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू

गिफ्ट भेजने के दो दिनों के बाद महिला डॉक्टर के पास कस्टम अधिकारी ने नाम से फोन आया और कस्टम अधिकारी ने कहा आपका कुरियर एयरपोर्ट पर फंसा है. इसे लेकर कस्टम चार्ज के रूप में ढाई लाख रुपये देना होगा. महिला डॉक्टर ने ढाई लाख रुपए चार किस्तों में दिए. पलामू साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से ठगी का है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जगन्नाथ धान को दिया है.

पलामूः जिसे के हुसैनाबाद स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात महिला डॉक्टर को फेसबुक पर एक विदेशी डॉक्टर से दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ मोबाइल नंबर शेयर किया और फोन पर बातचीत शुरू हो गई. विदेशी डॉक्टर ने महिला डॉक्टर को गिफ्ट देने ने लिए बोला और गिफ्ट के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए. अब महिला डॉक्टर ने बुधवार को पलामू साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःपलामू: साइबर अपराधियों की करतूत, बैंक अधिकारी बनकर खाते से उड़ा लिए 1 लाख 86 हजार

बताया जा रहा है कि दोनों मेडिकल फील्ड में होने की वजह से नजदीक आ गए. दोनों डॉक्टर मैसेंजर पर चैट करने लगे. कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद विदेश डॉक्टर डेविड एनरिक ने महिला डॉक्टर को महंगी गिफ्ट देने का लालच दिया. इसके साथ ही विदेशी डॉक्टर ने गिफ्ट के फोटो के साथ कुरियर ट्रैकिंग लिंक भी भेजा.

पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू

गिफ्ट भेजने के दो दिनों के बाद महिला डॉक्टर के पास कस्टम अधिकारी ने नाम से फोन आया और कस्टम अधिकारी ने कहा आपका कुरियर एयरपोर्ट पर फंसा है. इसे लेकर कस्टम चार्ज के रूप में ढाई लाख रुपये देना होगा. महिला डॉक्टर ने ढाई लाख रुपए चार किस्तों में दिए. पलामू साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से ठगी का है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जगन्नाथ धान को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.