पलामू: सास और पति प्रताड़ित करते हैं. सास जब भी बोलती है पति कुछ नहीं बोलते हैं. सास, भाई और पुलिस को हसबैंड बना दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का लिखकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पति और सास फरार हो गए हैं जबकि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Palamu News: होली पर पत्नी को लेने ससुराल गए युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बाद एक महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में पूर्णिमा देवी ने लिखा है कि सास और पति के चलते गलत कदम उठा रही हूं. मेरे बेटे को कुछ भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए सब खुशी से जिंदगी जिए. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि सास बोलती है तो पति कुछ नहीं बोलते हैं. जबसे शादी घर करके इस घर में आई है सब कुछ उल्टा पुल्टा हो रहा है. परिवार से तंग आ चुकी हूं, पति, भाई को हसबैंड बना रहे हैं, इसलिए बर्दाश्त नहीं हुआ सास पुलिस को हस्बैंड बना रही है.
दरअसल, पूर्णिमा देवी ने करीब 15 दिनों पहले पलामू के महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी शुरू की थी. सोमवार को पूर्णिमा देवी का शव कमरे से बरामद हुआ था. पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर पूर्णिमा के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस बरामद सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. पूर्णिमा की शादी कुछ वर्ष पहले छतरपुर थाना क्षेत्र के अलवर के रहने वाले मिथिलेश कुमार के साथ हुई थी. शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए मृतका के ससुराल वाले अस्पताल नहीं पहुंचे थे. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.