पलामू: जिला के मोहम्मदगंज भीम बराज से प्रवाहित उत्तर कोयल मुख्य नहर से चालू खरीफ मौसम में अभी तक पानी नहीं मिलने से किसानों में निराशा है, जबकि अमूमन इस मौसम में 25 जून को पानी प्रवाहित होता आया था, लेकिन इस वर्ष मुख्य नहर में कई जगहों में पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बना दिए जाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका है. विभागीय अभियंता नरसिंह प्रसाद का इस संबंध में कहना है कि मुख्य नहर में ससमय पानी नहीं छोड़े जाने का कारण सर्वविदित है. यदि कार्यकारी एजेंसी ने सभी जगहों के डायवर्सन को हटा दिया तो भीम बैराज से पानी मुख्य नहर में प्रवाहित करने में कोई विलंब नहीं होगा. बैराज के जल ग्रहण क्षेत्र में अथाह जल है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश
उधर, सोमवार को समाजसेवी धीरज सिंह के नेतृत्व में चंद्रशेखर सिंह, जसमुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र सिंह, पारस सिंह, संजय सिंह, गणेश साह, नीरज सिंह, कमलेश राम, वीरेंद्र राम और अन्य किसानों ने संतोषडीह साइट पर इंचार्ज और जेई से मिलकर पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा कराते हुए सभी जगहों के डायवर्सन को हटवाकर मुख्य नहर से जल प्रवाहित होने का मार्ग प्रशस्त करने की मांग को रखा. साथ ही उन्होंने संतोषडीह के समीप 20 गांवों की आवाजाही के एकमात्र माध्यम इस पुल के निर्माण का कार्य पूरा कराने के पश्चात सड़क संपर्क पथ का भी निर्माण लगे हाथ कराने की मांग की. किसानों की इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए साइट इंचार्ज और वहां मौजूद जेई ने 4-5 जुलाई तक इन मांगों को पूरा करते हुए मुख्य नहर में जल प्रवाह की सभी बाधा को दूर करने के प्रति आश्वस्त किया है.