पलामू: किसी भी जंग में जब अपनो का साथ मिल जाता है तो वह जंग आसानी से जीती जा सकती है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है, जंग को जीतने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया है. वायरस का फैलाव नहीं हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. इस लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेवारी पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है. कोरोना के ड्यूटी में शामिल जवान और अधिकारियों को उनके परिवार का भरपूर साथ मिल रहा है. परिजन हौसला बढ़ा रहे और इस लड़ाई में हर कदम पर साथ दे रहे हैं. कोई खुद से सेनेटाइजर बनाकर दे रहा तो कोई सेहत का ख्याल रखने की सलाह दे रहा है.
'परिवार हर कदम पर साथ'
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के अंतर्गत 13 थाना हैं. इनके इलाके के नक्सल और शहरी दोनों क्षेत्र के थानों की जिम्मेदारी है. 13 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी संदीप कुमार गुप्ता पर ही है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में उनकी पत्नी हर कदम पर साथ निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें- मां के लिए 200 किमी दूर साइकिल से लाया दवा, फिर भी कहा- मोदी ने की है बेहतर व्यवस्था
ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता की पत्नी उपासन रंजन गुप्ता ने बताया कि उन्हें गर्व है कि इस लड़ाई में उनके पति सभी की मदद कर रहे हैं. आज इस महामारी से बचाने के लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ आगे आए हैं. इस लड़ाई में वे अपने पति का ख्याल रखती हैं, उन्होंने खुद से सेनेटाइजर बनाकर अपने पति को दिया है. वे बताती हैं कि कोरोना से बचने के लिए उन्होंने कई कदम उठाए हैं. एसडीपीओ संदीप कुमार बताते हैं कि उन्हें परिवार के तरफ से कई सलाह मिलते हैं. वे जब भी ड्यूटी पर रहते हैं, आम लोग के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी जागरूक करते हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में एक धर्म विशेष के अधिकारियों की नियुक्ति, बाबूलाल ने उठाए सवाल
'परिवार के सदस्य भी सलाह देते रहते हैं'
वहीं, पलामू के चैनपुर में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही पर दोहरी जिम्मेदारी है. राजीव रंजन शाही पलामू सार्जेंट मेजर के पद पर भी तैनात हैं. उन पर जिला के सभी पुलिस जवानों को फिट रखने की जिम्मेदारी है. राजीव रंजन शाही की पत्नी मंजू शाही बताती हैं कि उनके पति जब भी डयूटी पर जाते हैं उन्हें वे खुद से सेनेटाइजर देती हैं. गर्म पानी देती हैं. फोन पर अक्सर स्वास्थ्य के बारे में पूछती हैं. इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही बताते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए जवानों को जागरूक किया गया है. परिवार के सदस्य भी सलाह देते रहते हैं.