पलामू: जिले में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति का फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है. सोशल साइट के जरिये यह बताया गया है कि पलामू स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति होनी है, जिन्हें 12 से 15 हजार रुपये महीने वेतनमान पर रखा जाएगा. मैसेज वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में युवा जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पंहुच रहे है. यह मैसेज लगभग एक सप्ताह से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: सांसद बीडी राम ने नक्सल गतिविधि बढ़ने की आशंका जताई, सरकार पर उठाया सवाल
पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताता की सोशल मीडिया में जारी मैसेज फर्जी हैं, कोई भी नियुक्ति का विज्ञापन नहीं निकला गया है, मामले में विभाग कानूनी कार्रवाई करेगी. पलामू में इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति ने नाम पर ठगों ने लाखों की वसूली की है. मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसकी जांच जारी है. जांच में यह बात सामने आई है कि ओड़िशा और बिहार के गिरोह ने नौकरी के नाम पर कई लोगों को ठगा है.