ETV Bharat / state

पिस्टल का डर दिखाकर मुखिया से मांगी रंगदारी, विकास कार्यों में हिस्सा मांगने का आरोप - palamu news

पलामू के बेनी कला पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने (Extortion sought from mukhiya in palamu) आया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवण राम ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Extortion sought from mukhiya in palamu by threatening pistol
पीड़ित मुखिया, जिससे रंगदारी मांगी गई
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:33 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेनी कला पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवण राम से अपराधियों ने रंगदारी मांगी (Extortion sought from mukhiya in palamu) है. इस घटना को लेकर मुखिया श्रवण राम ने हुसैनाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें-पलामू में व्यवसायियों से फिर मांगी गई रंगदारी, विरोध में हैदरनगर बाजार अनिश्चतकाल के लिए बंद

बेनी कला के मुखिया श्रवण राम ने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार देर शाम हुसैनाबाद से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान बेनी कला देवी मंदिर के पास छह सात की संख्या में कुछ लोग खड़े मिले, उसमे में तीन लोग पास आकर खड़े हो गए. आरोप है कि इस बीच तिवारी बीघा गांव निवासी धर्मेन्द्र पाल भी आ गया. उसने सामने पहुंचकर कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने लगा.

आरोपी के साथी भी हथियार से लैस थेः मुखिया ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र पाल ने कहा कि पंचायत में जितना विकास कार्य हो रहा है और आगे भी जो होगा, उसमें से मुझे रंगदारी के रूप में पैसा देना पड़ेगा. आरोप है कि उसके साथ के अन्य लोग भी हथियारों से लैस थे. मुखिया ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेनी कला पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवण राम से अपराधियों ने रंगदारी मांगी (Extortion sought from mukhiya in palamu) है. इस घटना को लेकर मुखिया श्रवण राम ने हुसैनाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें-पलामू में व्यवसायियों से फिर मांगी गई रंगदारी, विरोध में हैदरनगर बाजार अनिश्चतकाल के लिए बंद

बेनी कला के मुखिया श्रवण राम ने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार देर शाम हुसैनाबाद से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान बेनी कला देवी मंदिर के पास छह सात की संख्या में कुछ लोग खड़े मिले, उसमे में तीन लोग पास आकर खड़े हो गए. आरोप है कि इस बीच तिवारी बीघा गांव निवासी धर्मेन्द्र पाल भी आ गया. उसने सामने पहुंचकर कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने लगा.

आरोपी के साथी भी हथियार से लैस थेः मुखिया ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र पाल ने कहा कि पंचायत में जितना विकास कार्य हो रहा है और आगे भी जो होगा, उसमें से मुझे रंगदारी के रूप में पैसा देना पड़ेगा. आरोप है कि उसके साथ के अन्य लोग भी हथियारों से लैस थे. मुखिया ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.