पलामू: जिला में नौवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा चल रही है. इसे लेकर हैदरनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस विद्यालय में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं है. पहले दिन 412 परीक्षार्थियों में से लगभग 300 विद्यार्थी जमीन में बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं. ईटीवी भारत में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लिया है.
ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद सभी परीक्षार्थियों के लिए दूसरे विद्यालय से तत्काल बेंच और डेस्क की व्यवस्था कराई गई. बेंच डेस्क की व्यवस्था होने से परीक्षार्थियों में खुशी है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें:- पलामू: हैदरनगर देवी धाम पहुंचे DC, सौंदर्यीकरण के कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और बीईईओ ने परीक्षा केंद्र में बेंच डेस्क की व्यवस्था दूसरे विद्यालय से करा दिया है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन बेंच डेस्क पर परीक्षा दी है.