लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पश्चिमी क्षेत्र में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई (Elephant died in Palamu Tiger Reserve). वन विभाग की टीम ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने जंगली सूअर को फंसाने के लिए जंगल में बिजली के तार लगा दिए थे. इसी बिजली के तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई (Elephant died due to electrocution).
ये भी पढ़ें: हाथियों के झगड़े में छोटे हाथी की मौत, घटनास्थल के आसापास मौजूद है कई गजराज
हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ: वन विभाग ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से वन विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस खेत में हाथी की मौत हुई है. उस भूमि के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से बिजली का नंगा तार भी बरामद किया गया है.
गोली के भी मिले निशान: जंगली हाथी के शरीर पर एक गोली के भी निशान मिले हैं. हालांकि, यह निशान काफी पुराना था. वन विभाग के अधिकारी इस मामले की भी जांच कर रहा है. इधर लगातार हो रही पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से वन विभाग चिंतित है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जंगली हाथी खेत में लगे धान को खाने आया था. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत हाथी का पोस्टमार्टम करवाया.