पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़या गांव के समीप विद्युत प्रवाहित 11 हजार बोल्ट तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई. घटना बीती रात की है.
सुबह ग्रामीणों को पता लगा तो देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विगत कई माह से जंगली हाथी भटक कर मोहम्मदगंज, हैदरनगर व विश्रामपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा था. वन विभाग ने कई बार इसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगाने का काम भी किया था.
गत माह वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने सड़या व आसपास के ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिये पटाखा और कैरोसिन उपलब्ध कराया था.
बीती रात बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. हाथी को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. मुखिया शंकर राम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है.