पलामूः पांकी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई. मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाता भी उत्साहित दिखे. मतदान केंद्र संख्या 114 रामानंद डबरा में पहली बार मतदान करने पहुंची माया और निक्कू कुमारी काफी उत्साहित दिखी.
मतदान के लिए महिला मतदाता सुबह से ही बूथों पर एकत्रित होने लगे थे. पुरुष के साथ बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी सुबह से कतार में खड़ी रहीं. दिव्यांग और वृद्ध मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र संख्या 106 प्राथमिक विद्यालय गोराडीह और मतदान केंद्र संख्या 132 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौंधा में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से ईवीएम को बदलकर मतदान शुरू कराने में लगभग एक घंटा विलंब हुआ. वहीं मतदान केंद्र संख्या 139 मध्य विद्यालय लेस्लीगंज में भी ईवीएम में खराबी और बनुआ के मतदान केंद्र में वीवीपैट मशीन में खराबी आने के मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा.
ये भी पढ़ें- AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो स्टेज टूटने से गिरे, कहा- हम फुटबॉलर हैं रोज गिरते हैं
सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कराई गई थी. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को लगाया गया था. अर्धसैनिक बल के जवान सुदुरवर्ती इलाकों में दिन भर पैदल गस्ती चलाते रहे.