ETV Bharat / state

लाल आतंक के गढ़ में बेखौफ होकर कोरोना का वैक्सीन ले रहे बुजुर्ग, 35 किलोमीटर सफर तय कर पहुंच रहे केंद्र - पलामू के नक्सली इलाके में कोरोना वैक्सीनेशन

लाल आतंक का गढ़ कहा जाने वाला पलामू के बूढ़ापहाड़ इलाके के लोग बेखौफ होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. बुजुर्ग 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर गढ़वा के भंडरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं और कोरोना का वैक्सीन ले रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों और डॉक्टरों की टीम को नक्सलियों से अब तक कोई धमकी नहीं मिली है.

corona vaccination in palamu
पलामू में कोरोना का केस
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:24 PM IST

पलामू: लाल आतंक के फरमान के बाद सब कुछ थम जाने वाले पलामू के बूढ़ापहाड़ इलाके के लोग बेखौफ होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. यहां के बुजुर्ग कोविड-19 का वैक्सीन लेने के प्रति काफी जागरूक हैं. 150 से अधिक बुजुर्ग 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर गढ़वा के भंडरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं और कोरोना का वैक्सीन ले रहे हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

बूढ़ापहाड़ में 6 सेंटर पर वैक्सीनेशन

बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों और डॉक्टरों की टीम को नक्सलियों से अब तक कोई धमकी नहीं मिली है. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बूढ़ा पहाड़ के इलाके के पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करेगी. यहां 6 सेंटर बनाए गए हैं जहां वैक्सीन दी जाएगी. नर्स ने बताया कि कोरोना से जंग में बुजुर्गों का अलग ही उत्साह है. वे गाड़ी रिजर्व करके काफी दूर से यहां आते हैं.

पलामू के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी बताते हैं कि बूढ़ापहाड़ इलाके के ग्रामीणों ने काफी उत्साह दिखाया है. ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर कर सेंटर तक पहुंच रहे हैं. ग्रामीण को और कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग भी पहल कर रहा है.

15 दिन बाद नया केस

एक तरफ जहां कोरोना से जंग में बुजुर्ग काफी उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं, 15 दिनों के बाद पलामू में कोरोना का नया केस सामने आया है. महाराष्ट्र से लौटा सीआरपीएफ का जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवान के संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट होगा. लोगों का कहना है कि नक्सलियों के गढ़ में जिस तरह लोग उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान से कोरोना का खात्मा हो जाएगा. पलामू में अब तक कोरोना के 3641 केस सामने आए हैं जिसमें 3616 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 लोगों की जान गई है.

पलामू: लाल आतंक के फरमान के बाद सब कुछ थम जाने वाले पलामू के बूढ़ापहाड़ इलाके के लोग बेखौफ होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. यहां के बुजुर्ग कोविड-19 का वैक्सीन लेने के प्रति काफी जागरूक हैं. 150 से अधिक बुजुर्ग 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर गढ़वा के भंडरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं और कोरोना का वैक्सीन ले रहे हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

बूढ़ापहाड़ में 6 सेंटर पर वैक्सीनेशन

बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों और डॉक्टरों की टीम को नक्सलियों से अब तक कोई धमकी नहीं मिली है. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बूढ़ा पहाड़ के इलाके के पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करेगी. यहां 6 सेंटर बनाए गए हैं जहां वैक्सीन दी जाएगी. नर्स ने बताया कि कोरोना से जंग में बुजुर्गों का अलग ही उत्साह है. वे गाड़ी रिजर्व करके काफी दूर से यहां आते हैं.

पलामू के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी बताते हैं कि बूढ़ापहाड़ इलाके के ग्रामीणों ने काफी उत्साह दिखाया है. ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर कर सेंटर तक पहुंच रहे हैं. ग्रामीण को और कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग भी पहल कर रहा है.

15 दिन बाद नया केस

एक तरफ जहां कोरोना से जंग में बुजुर्ग काफी उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं, 15 दिनों के बाद पलामू में कोरोना का नया केस सामने आया है. महाराष्ट्र से लौटा सीआरपीएफ का जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवान के संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट होगा. लोगों का कहना है कि नक्सलियों के गढ़ में जिस तरह लोग उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान से कोरोना का खात्मा हो जाएगा. पलामू में अब तक कोरोना के 3641 केस सामने आए हैं जिसमें 3616 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 लोगों की जान गई है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.