ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - Jharkhand news

Elderly man dies after being hit by trainपलामू में मॉर्निग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Elderly man dies after being hit by train
Elderly man dies after being hit by train
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 11:31 AM IST

पलामू: सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में बैजनाथ सेवा आश्रम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना के रहने वाले देव कुमार पांडेय के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार देव कुमार पांडेय सदर थान क्षेत्र के सिंगरा के इलाके में अपनी बेटी कर पास साथ रहा करते थे. शुक्रवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी क्रम में वह बैजनाथ सेवा आश्रम के पास ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद उस इलाके में लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव रेवले ट्रैक पर है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पहचान देव कुमार पांडेय के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है, जिसके बाद वे नावाबाजार के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है.

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक अपनी बेटी के पास रहा करते थे. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मृतक अपनी बेटी के पास रहा करते थे.

पलामू: सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में बैजनाथ सेवा आश्रम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना के रहने वाले देव कुमार पांडेय के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार देव कुमार पांडेय सदर थान क्षेत्र के सिंगरा के इलाके में अपनी बेटी कर पास साथ रहा करते थे. शुक्रवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी क्रम में वह बैजनाथ सेवा आश्रम के पास ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद उस इलाके में लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव रेवले ट्रैक पर है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पहचान देव कुमार पांडेय के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है, जिसके बाद वे नावाबाजार के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है.

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक अपनी बेटी के पास रहा करते थे. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मृतक अपनी बेटी के पास रहा करते थे.

ये भी पढ़ें:

Lohardaga News: दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई महिला, बच्ची की मौत

रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे विश्वकप का क्रिकेट मैच, ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

Palamu News: पलामू में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, आधे घंटे तक रुकी रही गरीब रथ एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.