ETV Bharat / state

पलामू के हैदरनगर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर में स्वच्छता और हरियाली का दिया गया संदेश - झारखंड त्योहार खबर

पलामू में ईद मिलादुन्नबी के मौके पूरे उत्साह के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस के माध्यम से लोगों को स्वच्छ हुसैनाबाद ग्रीन हुसैनाबाद का संदेश दिया गया. इसके साथ ही मदरसा मोहम्मदिया ने बच्चों के लिए दीनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.

eid-miladunnabi-procession-taken-full-enthusiasm-haidernagar-hussainabad-palamu
पलीमू के हैदरनगर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया जुलूस
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 2:53 PM IST

जुलूस के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

पलामू: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 27 सितंबर को हुसैनाबाद और हैदरनगर के विभिन्न मदरसों से जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समुदाय की ओर से इस बार जुलूस के माध्यम से आमजनों को क्लीन हुसैनाबाद ग्रीन हुसैनाबाद का संदेश दिया गया. जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के जलसे में मुस्लिम समुदाय की कई संस्थाओं ने शिरकत की.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: निरसा में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर के जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब

इस दौरान बिगहा बड़ी मस्जिद के इमाम अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद मिलादुन्नबी का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष है. इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) का जन्मदिन है. जुलूस को हैदर नगर बाजार, भाई बिगहा, इस्लामगंज, शेखपुरा, करीमंडीह, बटौआ, करारिया, रामबांध, कबरा खुर्द में बड़े उत्साह के साथ निकाला गया. मौलाना अहमद अली खान रजवी ने बताया कि इस बार हमेशा की तरह डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक पर्व है, इस विशेष पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) की जीवनी बयान करते हैं. पैगंबर मोहम्मद (स) केवल मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

जुलूस के माध्यम से स्वच्छता का संदेश: हैदरनगर के जुलूस में स्वच्छ हुसैनाबाद ग्रीन हुसैनाबाद का संदेश दिया गया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मौलाना अहमद अली खान ने बताया कि इस्लाम में पाकीजगी (स्वच्छता) का विशेष महत्व है, इसे आधा ईमान माना गया है. इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान देना सभी का कर्तव्य है.

शिरनी व पानी की की गई व्यवस्था: जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से गर्मजोशी के साथ सभी का इस्तकबाल किया गया. कई लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी, शीरनी और शरबत की व्यवस्था की. इस दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की झलक नजर आई. वहीं दूसरी तरफ जुलूस को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही.

मदरसा मोहम्मदिया ने बच्चों की दीनी प्रतियोगिता का आयोजन किया: हैदरनगर के मदरसा मोहम्मदिया भाई बिगहा की ओर से बच्चों की दीनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने तकरीर, नातिया कलाम के अलावा पैगंबर मोहम्मद (स) की जीवनी और उनके बताए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. मदरसा मोहम्मदिया की ओर से उन्हे पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया.

कौन कौन रहे शामिल: जुलूस में मौलाना अहमद अली खान रजवी, अंसार खान, शहजादा खान, सज्जू खान, अशरफ हसन, राजू खान, रहमान अंसारी, मो प्रवेज अहमद, रकीब हुसैन, दारा कुरैशी, रिक्की कुरैशी, जफर हवारी, लल्लू हवारी,लल्लू खान, डौलू हुसैन, हुसैनाबाद मदरसा खैरुल इस्लाम से निकाले गए जुलूस में डॉक्टर एजाज आलम, सद्दाम हुसैन, हाफिज खुर्शीद, रफी अहमद,नेहाल असग़र, सद्दाम, हाफिज खुर्शीद, एजाज आलम, इम्तियाज आलम, सोहेल आलम शामिल थे.

जुलूस के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

पलामू: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 27 सितंबर को हुसैनाबाद और हैदरनगर के विभिन्न मदरसों से जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समुदाय की ओर से इस बार जुलूस के माध्यम से आमजनों को क्लीन हुसैनाबाद ग्रीन हुसैनाबाद का संदेश दिया गया. जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के जलसे में मुस्लिम समुदाय की कई संस्थाओं ने शिरकत की.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: निरसा में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर के जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब

इस दौरान बिगहा बड़ी मस्जिद के इमाम अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद मिलादुन्नबी का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष है. इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) का जन्मदिन है. जुलूस को हैदर नगर बाजार, भाई बिगहा, इस्लामगंज, शेखपुरा, करीमंडीह, बटौआ, करारिया, रामबांध, कबरा खुर्द में बड़े उत्साह के साथ निकाला गया. मौलाना अहमद अली खान रजवी ने बताया कि इस बार हमेशा की तरह डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक पर्व है, इस विशेष पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) की जीवनी बयान करते हैं. पैगंबर मोहम्मद (स) केवल मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

जुलूस के माध्यम से स्वच्छता का संदेश: हैदरनगर के जुलूस में स्वच्छ हुसैनाबाद ग्रीन हुसैनाबाद का संदेश दिया गया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मौलाना अहमद अली खान ने बताया कि इस्लाम में पाकीजगी (स्वच्छता) का विशेष महत्व है, इसे आधा ईमान माना गया है. इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान देना सभी का कर्तव्य है.

शिरनी व पानी की की गई व्यवस्था: जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से गर्मजोशी के साथ सभी का इस्तकबाल किया गया. कई लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी, शीरनी और शरबत की व्यवस्था की. इस दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की झलक नजर आई. वहीं दूसरी तरफ जुलूस को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही.

मदरसा मोहम्मदिया ने बच्चों की दीनी प्रतियोगिता का आयोजन किया: हैदरनगर के मदरसा मोहम्मदिया भाई बिगहा की ओर से बच्चों की दीनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने तकरीर, नातिया कलाम के अलावा पैगंबर मोहम्मद (स) की जीवनी और उनके बताए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. मदरसा मोहम्मदिया की ओर से उन्हे पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया.

कौन कौन रहे शामिल: जुलूस में मौलाना अहमद अली खान रजवी, अंसार खान, शहजादा खान, सज्जू खान, अशरफ हसन, राजू खान, रहमान अंसारी, मो प्रवेज अहमद, रकीब हुसैन, दारा कुरैशी, रिक्की कुरैशी, जफर हवारी, लल्लू हवारी,लल्लू खान, डौलू हुसैन, हुसैनाबाद मदरसा खैरुल इस्लाम से निकाले गए जुलूस में डॉक्टर एजाज आलम, सद्दाम हुसैन, हाफिज खुर्शीद, रफी अहमद,नेहाल असग़र, सद्दाम, हाफिज खुर्शीद, एजाज आलम, इम्तियाज आलम, सोहेल आलम शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.